लॉरेंस बिश्नोई के शूटर को जिंदा जलाया, हाथ पैर बांध आग में फैंका, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी
Haryana: यमुनानगर में गैंगवार की दुनिया में अपना नाम बना चुके लॉरेंस बिश्नोई के शूटर राजन की यमुनानगर में निर्मम हत्या की गई है । राजन के हाथ पांव बांधकर उसे आग के हवाले किया गया है. इस वारदात को पश्चिमी यमुना नहर के किनारे अंजाम दिया गया ।
इसके जिम्मेदार माने जा रहे देवेंदर बंबीहा ने खुद ही फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इसकी जिम्मेदारी लेते हुए सबको हैरान कर दिया है।
लॉरेंस बिश्नोई का शूटर बताया जाने वाला व्यक्ति बाड़ी गैंगवार में शामिल रहा था और उसकी मौके पर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना को पश्चिमी यमुना नहर के किनारे अंजाम दिया गया है। पुलिस अभी तक इसकी पुष्टि नहीं कर पा रही है और जांच जारी है।
इस घटना के बाद, देवेंदर बंबीहा ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने खुद को इस हत्या की जिम्मेदारी लेकर आरोप को कबूल किया है। पुलिस अभी इस पोस्ट की जानकारी को अधिकृत नहीं मान रही है और उनका कहना है कि वे जांच में जुटे हुए हैं।
मृतक लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर था वह कई बड़ी गैंगवार में शामिल रह चुका है। पुलिस अभी किसी भी तरह की जानकारी देने से बच रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि उन्हें सूचना मिली थी कि नहर के किनारे किसी शख्स का जला हुआ शव पड़ा है।घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की गई है।
पुलिस अब इस मामले की गहरी जांच कर रही है और इसमें जुटे व्यक्तियों की तलाशी जारी है। इसके साथ ही, देवेंदर बंबीहा की पोस्ट की सत्यता को भी जांचा जा रहा है। यमुनानगर पुलिस ने घटना के सभी पहलुओं की तत्काल जांच करने का आदान-प्रदान किया है ताकि मामला जल्द से जल्द सुलझ सके।
You May Also Like
Haryana board exam: 5 फरवरी तक बढ़ाई गई 10 वीं 12 वीं बोर्ड एग्जाम के आवेदन की तिथि, जानें किस तरह से भरें जा सकते है फॉर्म ?
Haryana board exam:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली 10वीं-12वीं वार्षिक परीक्षा मार्च के लिए स्वयंपाठी एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा के सीटीपी/ओसीटीपी/फ्रैश/अंक सुधार कैटेगरी के लिए विलंब…