Orangzaib February 11, 2024

Panipat Sarpanch: पानीपत में ग्रामसचिव और पूर्व सरपंच के खिलाफ जमानत वारंट जारी, 7 मार्च को सूचना आयोग में होना होगा पेश, आदेश की अवहेलना का आरोप

Panipat Sarpanch: हरियाणा राज्य सूचना आयोग ने गांव सनौली खुर्द की पूर्व सरपंच प्रियंका शर्मा व ग्राम सचिव रामकिशन शर्मा के नाम पर जमानती वारंट जारी किया है। 7 मार्च को आयोग में हाजिर होने के आदेश दिए हैं।

सूचना आयोग ने जारी किया वारंट

यह जमानती वारंट 29 जनवरी को गांव सनौली खुर्द निवासी महेंद्र चावला (आसाराम केस का मुख्य गवाह) की द्वितीय अपील की सुनवाई के दौरान जारी किया गया है। सूचना आयोग के आदेशानुसार बार-बार मौके दिए जाने के बाद भी पूर्व सरपंच कोर्ट में पेश नहीं हुई। सरपंच की गैरहाजिरी को सूचना आयोग ने गंभीरता से लेते हुए यह जमानती वारंट जारी किया है। जमानती वारंट जारी करने से पहले सरपंच को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन फिर भी वह जानबूझकर कोर्ट में पेश नहीं हुई। जिसके बाद यह जमानती वारंट जारी किया गया है।

सूचना लेने के लिए साल 2018 में दिया था आवेदन

महेंद्र चावला ने बताया कि उसने वर्ष 2018 में सनौली खुर्द की सरपंच को सूचना लेने के लिए एक आवेदन किया था। लेकिन तत्कालीन सरपंच प्रियंका शर्मा द्वारा सूचना ना दी गई। जिसके बाद चावला ने बीडीपीओ सनौली के सामने प्रथम अपील प्रस्तुत की, परन्तु फिर भी सूचना ना दी गई। जिसके बाद चावला ने हरियाणा राज्य सूचना आयोग के सामने द्वितीय अपील प्रस्तुत की। 15 मई 2019 को सूचना आयोग ने सम्पूर्ण सूचना उपलब्ध करवाने के आदेश जारी किए, लेकिन सूचना आयोग के आदेश की कोई भी पालना ना की गई।

7 मार्च की अगली तारिख

चावला ने बताया कि जब उसने सूचना लेने के लिए आवेदन किया था, उस समय प्रियंका शर्मा गांव सनोली खुर्द की सरपंच थी और रामकिशन ग्राम सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। किसी ने भी कानून की पालना नहीं की और सूचना उपलब्ध नहीं करवाई। बाद में जब 15 मई 2019 को सूचना आयोग ने सम्पूर्ण सूचना उपलब्ध करवाने के आदेश जारी किए, उस समय भी प्रियंका शर्मा सरपंच थी और रामकिशन ग्राम सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

सूचना आयोग के आदेश का नहीं हुआ पालन

किसी ने भी सूचना आयोग के आदेश की पालना नहीं की और सूचना उपलब्ध ना करवाई। मामला अभी तक लंबित चल रहा था। जिसके बाद अब अगली तारीख 7 मार्च 2024 को अनुपालना रिपोर्ट के साथ कोर्ट में हाजिर होने के आदेश जारी किए हैं।

Also Read: Bahadughar Loot: दो घंटे में 2 दुकानों से ढाई लाख रुपए की लूट, गुस्साए व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, CCTV में कैद वारदात

You May Also Like