पैरोल पर पैरोल! डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को फिर मिली पैरोल,29 दिन में दूसरी बार आया बाहर
साध्वी दुष्कर्म सहित कई मामलों में साल 2017 से जेल में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख राम रहीम फिर पैरोल पर बाहर आएगा। वह रोहतक की सुनाारिया जेल में बंद है। वहीं, आज आठवी बार राम रहीम को पैरोल मिली है। इस बार रोहतक जेल से राम रहीम को 50 दिन की पैरोल दी गई है। इससे पहले सितंबर में भी वह जेल से बाहर आया थाराम रहीम को हरियाणा सरकार ने नवंबर माह में 21 दिन की फरलो दी थी. इस दौरान वह 21 दिन तक यूपी के बागवत के आश्रम में रहे. यहां से 21 दिंसबर को ही राम रहीम रोहतक जेल लौटा था. लेकिन अब एक बार फिर से राम रहीम को पैरोल मिली है. जानकारी के अनुसार, राम रहीम को पत्रकार हत्याकांड और रेप केस में 2017 में सजा हुई थी. अब तक उसे 9 बार पैरोल और फरलो मिल चुकी है. पहली बार 24 अक्टूबर 2020 को एक दिन की पैरोल दी गई थी. इस दौरान राम रहीम की मां बीमार थी और वह उनसे मिलने गया था. इसी तरह दूसरी बार 21 मई 2021 को फिर बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई. तीसरी बार 7 फरवरी 2022 को 21 दिनों की पैरोल, चौथी बार जून 2022 को एक महीने की पैरोल मिली थी.कब-कब मिली पैरोल?
You May Also Like
Haryana Unauthorized Colony: हरियाणा की अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों के लिए अच्छी खबर, सरकार 264 कॉलोनियां करेगी नियमित, सस्ते घर देने का भी ऐलान
Haryana Unauthorized Colony: हरियाणा की अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने 264 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला किया है. आइये आपको…
सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2024 हेतु आवेदन की तिथि बढ़ाई,यहाँ करे आवेदन
Haryana Fast News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए स्वयंपाठी (कम्पार्टमैंट, आंशिक/पूर्ण विषय अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं…