हरियाणा में संकल्प यात्रा में लोगों को मिल रहा जबरदस्त फायदा, अब तक 51 लाख से ज्यादा लोगों ने उठाया फायदा
हरियाणा में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों में खुशहाली लेकर आयी है। घर द्वार पर ही लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं व अन्य योजनाओं का लाभ मिलने से लोग खुश हैं।
यात्रा के दौरान 51 लाख 70 हजार 714 लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के @2047 विकसित भारत विजऩ को साकार करने का संकल्प लेकर यह दर्शाया कि हरियाणा के लोग भी विश्व में भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाहते हैं। यह यात्रा हरियाणा में 6,745 ग्राम पंचायतों व शहरों के वार्डों को कवर कर चुकी है।
यात्रा के दौरान सांसद, मंत्री, विधायक और अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उनका समाधान भी कराते हैं। यात्रा के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जाता है। लोग योजनाओं की जानकारी लेने के साथ-साथ उनका फायदा भी ले रहे हैं।
स्वास्थ्य शिविरों में लोगों की सेहत की हो रही हैं जांच
यात्रा के दौरान आज तक 8 लाख 68 हजार से ज्यादा लोगों ने हेल्थ कैंपों में पहुंचे। 5 लाख 94 हजार से अधिक लोगों की टीबी की स्क्रीनिंग की गई। यात्रा के दौरान 10 लाख 13 हजार से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड व 13 हजार से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गए।
17629 लोगों ने पीएम स्वनिधि योजना के लिए जानकारी ली। इस दौरान 19781 लोग आधार कार्ड कैंप में पहुंचे और 5327 लोगों ने नेचुरल फार्मिंग से संबंधित जानकारी ली।विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर लोगों के सेहत की जांच की जा रही है। शिविरों में निरोगी हरियाणा के अंतर्गत 46 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कृषि विशेषज्ञों द्वारा वर्कशाप भी लगाई जा रही है, जिसमें किसानों को खेती करने के नए-नए टिप्स दिए गए। किसानों को फसल विविधीकरण अपनाने का आह्वान किया गया। तिलहन व दलहन की खेती अपनाने की भी सलाह दी गई।
इसी प्रकार, यात्रा के दौरान 7 हजार से अधिक स्थानीय खिलाडिय़ों को विशिष्ट व्यक्तियों के द्वारा उनके परिवारजनों व क्षेत्र के अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों के बीच सम्मानित किया जा रहा है, जिससे स्पोट्र्स हब हरियाणा की उभरती खेल प्रतिभाओं में एक नयी ऊर्जा का संचार देखने को मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा सही मायनों में प्रदेश के हर गली-मोहल्ले तक पहुँचने में कामयाब रही है और प्रदेश की जनता ने योजनाओं का भरपूर लाभ भी उठाया है।
Also Read: Haryana Electricity Bills: हरियाणा के पंचकूला, कैथल समेत 5 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी
You May Also Like
आंतरिक मूल्याकंन अंक बोर्ड को भेजने हेतु लिंक आज से होगा लाईव
Haryana fastnews: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित की जाने वाली सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 हेतु राजकीय/अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा गुरूकुल/विद्यापीठ के INA…
Haryana board exam: 5 फरवरी तक बढ़ाई गई 10 वीं 12 वीं बोर्ड एग्जाम के आवेदन की तिथि, जानें किस तरह से भरें जा सकते है फॉर्म ?
Haryana board exam:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली 10वीं-12वीं वार्षिक परीक्षा मार्च के लिए स्वयंपाठी एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा के सीटीपी/ओसीटीपी/फ्रैश/अंक सुधार कैटेगरी के लिए विलंब…