haryanafastnews.com January 23, 2024

पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणा, 1 करोड़ घर होंगे के रौशन, ना के बराबर आएगा बिजली का बिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से लौटते ही एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सरकार को एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने में सहायक बनने की घोषणा की है और इस योजना को ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ कहा गया है।

  इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो.

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री ने एक सांप्रतिक उपकरण से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार गरीब परिवारों की मदद के लिए ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ की शुरुआत करेगी।

 प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सरकार का लक्ष्य है 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाना, जिससे लोग खुलकर कर बिजली का उपयोग कर सकें। यह स्वच्छ ऊर्जा के स्रोतों का प्रशिक्षण और उनका समर्थन करने का एक प्रयास है।

 रूफटॉप सोलर पैनल लगाने से लोग खुले हाथो से बिजली का इस्तमाल कर सकेंगे और इससे उनकी बिजली के बिल का बोझ नहीं पड़ेगा ।ऊर्जा बिल्कुल मुक्त होगी। यह भी सूर्य ऊर्जा का अधिक प्रयोग करने का कदम है, जिससे पर्यावरण को भी बचाव मिलेगा।

इस योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब परिवारों को सस्ती,और साफ ऊर्जा के स्रोतों का उपयोग करने का एक अच्छा साधन प्रदान किया है। 

PM ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों का बिजली बिल तो कम होगा. साथ ही. देश उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा.

Also Read: हरियाणा में बदल गया स्कूल का टाइमिंग, जानिए कब से कब तक लगेगी क्लास                   

You May Also Like