मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किया नारी शक्ति को सलाम, बताया राम से राष्ट्र तक का महत्व
हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस वर्ष 2024 में 28 जनवरी के मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बदलते हुए भारत में, हर क्षेत्र में हमारी बेटियां, देश की महिलाएं कमाल करके दिखा रही हैं। एक और क्षेत्र है, जहां, महिलाओं ने, अपना परचम लहराया है, वो है – वूमेन सेल्फ हेल्प समूह। आज वूमेन सेल्फ हेल्प ग्रुपों की देश में संख्या भी बढ़ी है और उनके काम करने के दायरे का भी बहुत विस्तार हुआ है। वो दिन दूर नहीं, जब आपको गांव-गांव में खेतों में, नमो ड्रोन दीदियां, ड्रोन के माध्यम से खेती में मदद करती हुई दिखाई देंगी।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस बार भी ऐसे अनेकों देशवासियों को पद्म सम्मान दिया गया है, जिन्होंने जमीन से जुडक़र समाज में बड़े-बड़े बदलाव लाने का काम किया है। इन इंस्पायरिंग लोगों की जीवन-यात्रा के बारे में जानने को लेकर देशभर में बहुत उत्सुकता दिखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि प्रभु राम का शासन, हमारे संविधान निर्माताओं के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत था, लोकतंत्र के ये पर्व, मदर ऑफ डेमोक्रेसी के रूप में भारत को और सशक्त बनाते है, इस साल हमारे संविधान के भी 75 वर्ष हो रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट के भी 75 वर्ष हो रहे हैं, हमारे संविधान की मूल प्रति के तीसरे अध्याय में भारत के नागरिकों के मूलभूत अधिकारों का वर्णन किया गया है और ये बहुत दिलचस्प है कि तीसरे अध्याय के प्रारंभ में हमारे संविधान निर्माताओं ने भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी के चित्रों को स्थान दिया था
भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि पीएम मोदी ने भारत देश की नारी शक्ति को सलाम करते बताया कि इस बार 13 वुमेन एथलीट को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, 21वीं सदी का भारत, ऐसे ही वुमैन लैंड डेवलपमेंट के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है, 26 जनवरी की परेड बहुत ही अद्भुत रही, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा परेड में महिला सशक्तिकरण को देखकर हुई, स्वच्छता का अभियान देश के लोगों से आग्रह किया था कि मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक स्वच्छता का अभियान चलाया जाए।
Also Read: बजरंग पूनिया ने लगाए संजय सिंह और बृजभूषण पर आरोप ,खिलाड़ियों पर जयपुर में नहीं खेलने का बना रहे है दबाव