haryanafastnews.com February 4, 2024

Police dhamki:हरियाणा में बेखौफ बदमाश, फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से पुलिस को दी धमकी- लिखा हमारे साथियों से कुछ गलत करने की न सोचें

Police dhamki:हरियाणा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि पुलिस को भी धमकाने से बाज नहीं आ रहे तो आप सोच सकते है की आम आदमी का क्या होगा।

सोशल मीडिया के माध्यम से मिली धमकी

सोनीपत में बदमाशों की दहशत इतनी बढ़ने लगी है कि अब बदमाश पुलिस को भी धमकियां देने लगे हैं। ये मामला सोनीपत के गोहाना का है, जहां भाऊ रिटोलिया नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट से पुलिस को धमकी दी गई।

सोनीपत में बदमाशों की दहशत इतनी बढ़ने लगी है कि अब बदमाश पुलिस को भी धमकियां देने लगे हैं। ये मामला सोनीपत के गोहाना का है, जहां भाऊ रिटोलिया नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट से पुलिस को धमकी दी गई। धमकी देते हुए बदमाशों ने लिखा कि पुलिस द्वारा पकड़े गए उनके साथियों के साथ पुलिस कुछ भी गलत करने का न सोचे।

Also Read:Vice President: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा की खाप पर दिया बड़ा बयान, कहा ‘खाप हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता, कुछ घटनाओं से नहीं किया जा सकता इसका आकलन’

You May Also Like