Police dhamki:हरियाणा में बेखौफ बदमाश, फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से पुलिस को दी धमकी- लिखा हमारे साथियों से कुछ गलत करने की न सोचें
Police dhamki:हरियाणा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि पुलिस को भी धमकाने से बाज नहीं आ रहे तो आप सोच सकते है की आम आदमी का क्या होगा।
सोशल मीडिया के माध्यम से मिली धमकी
सोनीपत में बदमाशों की दहशत इतनी बढ़ने लगी है कि अब बदमाश पुलिस को भी धमकियां देने लगे हैं। ये मामला सोनीपत के गोहाना का है, जहां भाऊ रिटोलिया नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट से पुलिस को धमकी दी गई।
सोनीपत में बदमाशों की दहशत इतनी बढ़ने लगी है कि अब बदमाश पुलिस को भी धमकियां देने लगे हैं। ये मामला सोनीपत के गोहाना का है, जहां भाऊ रिटोलिया नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट से पुलिस को धमकी दी गई। धमकी देते हुए बदमाशों ने लिखा कि पुलिस द्वारा पकड़े गए उनके साथियों के साथ पुलिस कुछ भी गलत करने का न सोचे।
You May Also Like
crpf heart attack:40 साल की उम्र में CRPFजवान की हार्ट अटैक से मौत, असम से करनाल पहुंचा पर्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
crpf heart attack:हरियाणा के रहने वाले सीआरपीएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आया है। जवाव असम में ड्यूटी पर थे। पुलिस कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि करनाल…
Baba Bageshwar: शाम 4 बजे पानीपत पहुंचेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, सीएम सहित कई VVIP की रहेगी मौजूदगी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Baba Bageshwar: पिछले काफी समय से सुर्खियों में रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज हरियाणा की धरती पर अपने प्रशंसकों के बीच उपस्थित रहेंगे। जिसके लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा…