पुलिस ने बदमाशों का निकाला पैदल मार्च, 12 साल के बच्चे का किया था अपहरण, जानें क्या है पूरा मामला ?
Badmash march: भिवानी में बदमाशों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने एक अलग ही तरकीब निकाली। पुलिस ने एक बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले बदमाशों का पैदल मार्च निकाला।
दो बदमाशों को लगी गोली
हरियाणा के भिवानी में बदमाशों ने जूता व्यापारी के बेटे का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस इनके पीछे लगी और सिरसा में घेर लिया। यहां पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें 2 को गोलियां लगीं, जबकि एक के सिर में चोट आई।
5 बदमाश गिरफ्तार
इन तीनों समेत पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिसमें से 2 का सोमवार को पैदल मार्च निकाला गया। करीब एक किलोमीटर तक बाजार में पैदल घुमाते हुए कोर्ट परिसर तक ले जाया गया। SP वरूण सिंगला ने बताया कि पांचों आरोपी तोशाम क्षेत्र के गांव बागनवाला के एक ही परिवार के हैं। इनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है।
12 साल के बच्चे का अपहरण किया
9 फरवरी को तोशाम में गाड़ी सवार बदमाशों ने व्यापारी मनोज कुमार के 12 वर्षीय बेटे राघव का अपहरण कर लिया। इसके बाद भिवानी की CIA पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। रविवार को CIA को सूचना मिली कि बदमाश सिरसा की ओर गए हैं। इंस्पेक्टर योगेश कुमार, रविंद्र कुमार और कुलदीप के नेतृत्व में CIA की तीन टीमें सिरसा पहुंच गई। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की बदमाश गाड़ी में सिरसा की चतरगढ़पट्टी इलाके में घूम रहे हैं। टीम ने लोकल पुलिस को अपने साथ लेकर चतरगढ़पट्टी इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
CIA की टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग
सुबह करीब साढ़े 10 बजे CIA को एक गाड़ी दिखी। टीम ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने CIA की गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे CIA की गाड़ी पलटने से बाल-बाल बची। इसके बाद बदमाश गाड़ी से निकलकर भागने लगे। इंस्पेक्टर योगेश ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो एक ने पिस्तौल से उन पर गोली चला दी, लेकिन योगेश कुमार बाल-बाल बच गए। इसके बाद ASI आनंद ने भाग रहे बदमाशों को सरेंडर करने को कहा तो दूसरे बदमाश ने उन पर गोली चला दी।
बच्चे के हाथ पैर बांध दिए थे, मुंह पर टेप लगा दी थी
बदमाशों की फायरिंग पर CIA की टीम ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें दो बदमाशों के पैर पर गोली लगी और वे नीचे गिर गए। दोनों को दबोचने के साथ इनके 3 और साथी भी गिरफ्तार कर लिए और इनसे बच्चे को बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रविंद्र, रमन, सुदर्शन, खेतू व रवि के रूप में हुई है।
घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। पुलिस ने काबू किए आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बच्चे को गाड़ी की पिछली सीट पर छिपाया था। उसके हाथ पैर बांध दिए थे, जबकि मुंह पर टेप लगा दी थी।
You May Also Like
Rewari AIIMS:आधुनिक इलाज व्यवस्था के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा दूर…रेवाड़ी में बनेगा देश का 22वां AIIMS, 1300 करोड़ का बजट,, 16 फरवरी को PM करेंगे शिलान्यास
Rewari AIIMS:आधुनिक इलाज व्यवस्था के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा दूर…रेवाड़ी में बनेगा देश का 22वां AIIMS, 1300 करोड़ का बजट,, 16 फरवरी को PM करेंगे शिलान्यास Rewari AIIMS: लोकसभा…