haryanafastnews.com February 4, 2024

Rajyasabha election: राज्यसभा चुनाव की रेस जारी, आज हो सकता है नाम का ऐलान, जानिए BJP, JJP में से कौन मार सकता है बाजी ?

Rajyasabha election हरियाणा से राज्यसभा के लिए किसका टिकट कटागे। ये तस्वीर अब जल्द ही साफ हो जाएगी। दिल्ली में 2 दिन के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मीटिंग के बाद NOC मिल चुकी है।

पार्टी के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व की ओर से आज नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। हालांकि हरियाणा में अभी तीन बड़े चेहरों की इस सीट के लिए चर्चा चल रही है। इनमें सबसे पहला नाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा का है। दूसरा सुभाष बराला और तीसरा राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी देख रहे ओम प्रकाश धनखड़ का नाम है।

2 अप्रैल को खत्म हो रहा जेपी नड्‌डा का कार्यकाल

जेपी नड्‌डा का राज्यसभा सांसद के तौर पर कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है। वह पहले हिमाचल प्रदेश से चुने गए थे। चूंकि राज्य से उनके दोबारा चुने जाने की संभावना कम है, या बिल्कुल नहीं है इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि वह हरियाणा से पार्टी की पसंद हो सकते हैं।

हिमाचल में हालांकि नड्‌डा एक्टिव हैं नड्डा

की हिमाचल प्रदेश में सक्रियता को देखते हुए यह भी संभावना जताई जा रही है कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें लोकसभा की तैयारी के लिए कह दिया है। इसके बाद वह लगातार हिमाचल प्रदेश में रोड शो करके लोगों से मिल रहे हैं।

तीन दिनों तक दिल्ली में मौजूद रहें CM

हरियाणा के सीएम अभी दिल्ली दौरे पर हैं। वहां वह प्रधानमंत्री से लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं से वन टू वन मीटिंग कर रहे हैं। इस दौरान उनकी लोकसभा के साथ ही राज्यसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की है। बुधवार को हरियाणा भवन में कोर कमेटी की मीटिंग में भाग लेने के बाद मनोहर ने गुरुवार को अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी और इसके बाद वह जेपी नड्‌डा से मिले।

एक सीट पर दो नाम फाइनल हो सकते है

CM मनोहर लाल अपने नजदीकी सुभाष बराला की पैरवी कर रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ को राज्यसभा भेजने के पक्ष में हैं। इन्हीं सब बातों को लेकर भाजपा किसी एक नाम के साथ चौंकाने वाला फैसला ले सकती है।

27 फरवरी को होगा मतदान

देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है। इन सभी सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। 13 राज्यों के 50 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है, जबकि दो राज्यों के शेष छह सदस्य तीन अप्रैल को रिटायर्ड हो जाएंगे। जिन 15 राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं उनमें हरियाणा के साथ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। 

Also Read:Baba Bageshwar: शाम 4 बजे पानीपत पहुंचेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, सीएम सहित कई VVIP की रहेगी मौजूदगी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

You May Also Like