हरियाणा के राम अवतार ने कर दिया कमाल का काम, 64 साल की इस उम्र में पास किया ये बड़ा एग्जाम
हर व्यक्ति उम्र के हिसाब से अपने जीवन को जीता है तकरीबन 60 की उम्र में लोग सभी चीजों से दूर हो कर आराम का जीवन पसंद करते है लेकिन हरियाणा के एक व्यक्ति ने अपनी लीक से हट कर कुछ करने का प्रयास किया हैं।
बता देहरियाणा के रेवाड़ी जिले सेक्टर-4 के नागरिक व राजकीय सेवा से सेवानिवृत अधिकारी 64 वर्षीय राम अवतार एकलव्य ने चौथी बार नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर एक उदाहरण पेश किया है। उनकी इस सफलता ने जता दिया कि सीखने और पढ़ने की कोई आयु सीमा नहीं होती।
राम अवतार मास्टर ऑफ सोशल वर्क डिपार्टमेंट में एक विद्यार्थी के तौर पर आईजीयू मीरपुर रेवाड़ी में पहले ही तीन विषयों में नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट पास कर चुके हैं। साथ में सेवानिवृति के बाद अंग्रेजी लिटरेचर व पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में भी नेट की जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।
64 वर्षीय हरियाणा के राम अवतार एकलव्य ने अपने शैक्षिक सफलता के साथ एक नया इतिहास पेश किया है। उन्होंने 64 वर्ष की आयु में चौथी बार यूनिवर्सिटी ग्रंट कमीशन (यूजीसी) नेट परीक्षा पास की। राम अवतार एकलव्य ने समाजसेवी बनने के साथ-साथ अपनी शिक्षा में भी उच्च स्तर पर पहुंचकर एक मिसाल प्रस्तुत की हैं।
उन्होंने 17 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स किया है और अपनी शिक्षा की यात्रा में अंग्रेजी विषय में एमए, एमफिल, और नेट परीक्षा में उत्तीर्ण होकर स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की हैं। इसके साथ ही, राम अवतार ने राजनीति शास्त्र में चौथा नेट डिस्टिंक्शन से उत्तीर्ण होकर अपनी शिक्षा को नए उच्चाईयों तक पहुंचाया है।
राम अवतार एकलव्य की उपलब्धियों ने साबित किया है कि शिक्षा को प्राप्त करने की कोई निर्धारित आयु सीमा नहीं होती, और जब भी इंसान मेहनत, लगन, और निष्ठा से काम करता है, तो उसे सफलता मिलती है। उन्होंने समाज में सेवा के क्षेत्र में भी अपने योगदान के लिए पहचान बनाई है और अब भी शिक्षा में समर्पित रहने का उत्साह दिखाते हैं।
राम अवतार ने अपनी उच्च शैक्षिक यात्रा में नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट, जेआरएफ परीक्षा, और नेट की जेआरएफ परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, जिससे उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रवीणता साबित की है। उन्होंने अंग्रेजी लिटरेचर, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, और राजनीति शास्त्र में अपनी विशेषज्ञता साबित करते हुए एक और उच्च स्तर पर पहुंचने में सफलता प्राप्त की है।
Also Read: हरियाणा की बेटी ने बनाया रिकॉर्ड, बनी सुप्रीम कोर्ट की पहली ऑन रिकॉर्ड एडवोकेट