haryanafastnews.com January 25, 2024

Republic Day celebration: भारत सरकार की योजनाओं के 11 हजार लाभार्थी पहुंचे दिल्ली, हरियाणा के 18 लाभार्थी भी शामिल

Republic Day celebration: भारत सरकार की योजनाओं के 11 हजार लाभार्थी पहुंचे दिल्ली, हरियाणा के 18 लाभार्थी भी शामिल

Republic Day celebration:

दिल्ली में देशभर से चार दिवसीय प्रवास पर करीब 11 हजार लाभार्थियों ने डेरा डाल दिया है। सभी लाभार्थी अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से रूबरू होंगे और ऐतिहासिक स्थलों का भी अवलोकन करेंगे।

रोहतक नगर निगम के सिटी प्रोजेक्ट ऑफीसर जगदीश चंद्र को रोहतक के अलावा हिसार, गुरुग्राम व फरीदाबाद का नोडल ऑफिसर बनाया गया है। इसलिए प्रधानमंत्री आवासीय योजना और प्रधान स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को लेकर वह दिल्ली जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री आवासीय योजना में हिसार के एक, फरीदाबाद के आठ, रोहतक के एक और गुरुग्राम के छह लाभार्थी लाभार्थी शामिल हैं। जबिक शेष चारो जिलों में से प्रधानमंत्री स्वनिधि के लाभार्थी शामिल हैं।

अच्छी बात यह भी है कि पति लाभार्थी के साथ पत्नी और पत्नी लाभार्थी के  साथ पति के जाने की भी छूट थी। वहीं, हरियाणा से करीब 35 से 40 लाभार्थी दिल्ली में पहुंच गए हैं।

ऐतिहासिक स्थलों का किया भ्रमण, कर्तव्य पथ पर देखेंगे परेड

सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर जगदीश चंद्र ने बताया कि चार दिवसीय दौरे के लिए सभी लाभार्थी पहुंच गए हैं। 24 जनवरी को यहां से रवाना हुए। जबकि 25 जनवरी को दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों व दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। जैसे इंडिया गेट, लोटस टेंपल आदि।

वहीं, ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भी लाभार्थी देखेंगे और केंद्रीय मंत्रियों से सीधे रूबरू होंगे। जबकि 26 जनवरी को नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड को देखेंगे। इसलिए लाभार्थी उत्साहित दिखे और इस तरह से अतिथि बनने पर बड़ी खुशी जताई।

विशेष अतिथि का दर्जा, दूर वाले राज्यों के लाभार्थियों को एयर टिकट

हरियाणा से अधिकतर जिलों से लाभार्थी ट्रेन या फिर टैक्सी के माध्यम से दिल्ली पहुंचे। जबकि दूर राज्यों वाले लाभार्थियों को एयर टिकट दिए गए थे। यह पहला मौका है जब इस तरह से लाभार्थियों को गणतंत्र दिवस की परेड में विशेष अतिथि का दर्जा दिया गया है।

Also Read: रेलवे ने शुरू की आस्था विशेष ट्रेनें , हरियाणा से रामजी के घर तक का सफर करेगी तय

You May Also Like