haryanafastnews.com February 5, 2024

Rishwatkhor inspector:रेवाड़ी में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर, 30 लाख कैश और महंगी कार की डिमांड की थी, CIA इंस्पेक्टर की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी

Rishwatkhor inspector: अपने पद का दुरुपयोग कर जनता की सेवा करने की जगह रिश्वत मांगने वाले सब इंस्पेक्टर को आखिरकार पकड़ ही लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद जेल में आरोपी इंस्पेक्टर

रेवाड़ी में गैंबलिंग एक्ट के मामले में फंसाने का डर दिखाकर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA-3) के इंस्पेक्टर अनिल कुमार और सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने सचिन कुमार से 30 लाख रुपए और फॉर्च्यूनर कार की डिमांड की थी। इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने इंस्पेक्टर अनिल और सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह दोनों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।

3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

2 जनवरी शुक्रवार को गुरुग्राम ACB की टीम ने इंस्पेक्टर जयपाल सिंह की अगुवाई में रेवाड़ी CIA-3 के इंचार्ज अनिल कुमार को 3 लाख 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए शहर के बाइपास स्थित एक सोसाइटी से गिरफ्तार किया था। ACB ने उस दिन SI अजीत सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। अजीत सिंह इसी सोसाइटी के फ्लेट में रहता है और फिलहाल उसकी पोस्टिंग भी CIA-3 में ही थी।

30 लाख रुपए और कार की डिमांड

पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो कई राज उगल दिए। सूत्रों के अनुसार, दोनों ने एसीबी के सामने बताया कि सचिन से 30 लाख रुपए और फॉर्च्यूनर कार की डिमांड की गई थी। हालांकि, बातचीत आखिर में 4 लाख रुपए तक आ गई और फिर 3 लाख 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए इंस्पेक्टर पकड़ा गया।

गैंबलिंग एक्ट में फंसाने की धमकी

रिश्वत केस में सब इंस्पेक्टर सिंह और इंस्पेक्टर अनिल कुमार दोनों ही मिलकर सचिन पर पैसे देने का दबाव बना रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस गैंबलिंग एक्ट के मामले में CIA की तरफ से कार्रवाई की गई, उसकी पूरी प्लानिंग भी सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने ही की थी।

बाद में आरोपियों के अलावा उसके साथी सचिन पर दबाव बनाया गया। सचिन ने चूंकि एक आरोपी की जमानत दी थी। सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह उसे पहले से जानता था। यही कारण है कि उसने इंस्पेक्टर अनिल कुमार के जरिए मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर सचिन से रिश्वत मांगी।

28 जनवरी को पुलिस ने पकड़े थे सट्टे लगाने वाले

दरअसल, 28 जनवरी की रात रेवाड़ी शहर के उत्तम नगर स्थित एक घर में CIA-3 की टीम ने रेड की थी। यहां क्रिकेट मैच पर सट्‌टा लगवाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से उत्तम नगर निवासी हरीश, उत्तम नगर में ही किराए पर रहने वाले मंदीप, गुरुग्राम के पटौदी कस्बा निवासी संदीप को गिरफ्तार किया था।

Also Read: Haryana fog: हरियाणा के कई इलाकों में अभी भी धुंध, बारिश का अलर्ट जारी, 6 फरवरी के बाद बढ़ेगा तापमान

You May Also Like