haryanafastnews.com January 28, 2024

ROHTAK CCTV: रोहतक में CCTV में कैद हुई लूट की वारदात, पर्स-मोबाइल की लूट, जैसे तैसे बची जान

ROHTAK CCTV: रोहतक में CCTV में कैद हुई लूट की वारदात, पर्स-मोबाइल की लूट, जैसे तैसे बची जान

ROHTAK CCTV: रोहतक में लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एसी मैकेनिक एक सूनसान गली से गुजर रहा था तभी एक युवक ने पहले गर्दन पकड़ी। इसके बाद दूसरे युवक ने मोबाइल फोन और पर्स लूट लिए।

लुटेरे बेसुध हालत में मैकेनिक को गली में छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। रोहतक के डेयरी मोहल्ला निवासी ओंकार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एसी रिपेयर का काम करता है।

24 जनवरी की रात करीब साढ़े 9 बजे वह टिकाणा साहब गुरुद्वारा के साथ वाली गली में दूध की डेयरी से पनीर लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान पीछे से दो लड़के आए। जिनमें से एक ने अचानक उसकी गर्दन दबा दी और दूसरे ने उसका मोबाइल फोन, करीब 8 हजार रुपए से भरा पर्स, दो बैंकों के ATM कार्ड, पत्नी का आधार कार्ड, पैनकार्ड, स्कूटी की आरसी आदि दस्तावेज लूट लिए।

CCTV की मदद से जांच कर रही है पुलिस

पीड़ित ओंकार ने बताया कि पीछे से जब युवक ने जब उसकी गर्दन दबाई तो वह बेसुध हो गया। जिसके कारण आरोपी उसे बेसुध अवस्था में गली में डालकर फरार हो गए। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें आरोपी पीड़ित से लूट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

Also Read: Faridabad baby death: लापरवाही ने ली मासूम की जान, पानी की बाल्टी में डूबा डेढ़ साल का मासूम, पूरे परिवार में शोक

You May Also Like