haryanafastnews.com January 31, 2024

Sonipat accident: सोनीपत सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मारने के बाद कुचला, परिवार का इकलौता चिराग था मृतक

Sonipat accident: सोनीपत सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मारने के बाद कुचला, परिवार का इकलौता चिराग था मृतक

Sonipat accident: सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में युवक की जान चली गई। मृतक युवक की पहचान जींद के गांव करेला के दिनेश के तौर पर हुई है। वह दो बहनों का इकलौता भाई था।

अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ दर्ज केस

हादसे की सूचना के बाद बुधवार को उसके परिजन सोनीपत पहुंचे। पुलिस ने पिता के बयान पर अज्ञात वाहन के ड्राइवर पर केस दर्ज किया है। कुंडली थाना पुलिस छानबीन कर रही है।

IMT खरखौदा मे जॉब करता था मृतक

जानकारी अनुसार जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव करेला के बलवान ने बताया कि पास 3 बच्चे, जिनमें 2 लड़की और 1 लडका था। उसका बेटा दिनेश IMT खरखौदा मे कार्य करता था। मंगलवार रात को वह कुंडली से पानीपत की तरफ अपनी बाइक पर जा रहा था। जब वह वह नाथुपुर फ्लाई आवर के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।

इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मातम

उसने बताया कि दिनेश वाहन की टक्कर के बाद रोड पर गिर गया तो वाहन उसे कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में लगी चोटों के कारण दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। दिनेश के शव का बुधवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मातम पसरा है। पुलिस ने धारा 279/304-A के तहत अज्ञात वाहन के ड्राइवर पर केस दर्ज किया है।

Also Read: Bahadurghar navjat: बहादुरगढ़ में बच्ची के शव को नोचते दिखे कुत्ते, राहगीर ने दी पुलिस को सूचना, शव के साथ नहीं मिली गर्दन

You May Also Like