haryanafastnews.com January 25, 2024

Sonipat ALERT: गणतंत्र दिवस पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 1550 जवानों की तैनाती, जगह जगह तलाशी अभियान जारी

Sonipat ALERT: गणतंत्र दिवस पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 1550 जवानों की तैनाती, जगह जगह तलाशी अभियान जारी

Sonipat ALERT: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिसकर्मी आने-जाने वालों पर निगरानी रखे हुए हैं। 1550 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है। विभिन्न चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मचारी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं।

वहीं सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी करते हुए सीमाओं को भी पूरी तरह सील कर दिया गया। बैरिकेड लगाकर जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही थी। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भी पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है। करीब 26 स्थानों पर पुलिस नाके लगाए गए हैं।

एसीपी राहुल देव ने बताया कि पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन ने गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के साथ ही किराएदार व विदेशियों की भी जांच करने को कहा है। पुलिस ने सुरक्षा को बेहतर करने के लिए 1550 जवानों को नियुक्त किया गया है। विभिन्न चौराहों पर 26 पुलिस नाके लगाए हैं। 31 पीसीआर व 73 राइडर को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 26 डायल-112 की टीम भी लगातार गश्त कर रही हैं। सोनीपत शहर के साथ ही खंड स्तर पर गन्नौर, गोहाना, खरखौदा में अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। समारोह के आसपास के एरिया में पुलिस ने नाके लगाने के साथ फोर्स तैनात की है। शहर में 10 नाके लगाए हैं। हर नाके पर 6-6 जवान तैनात रहेंगे। गोहाना रोड भारी वाहनों को नहीं निकलने दिया जाएगा।

Also Read: HISAR HARYANA CM: चुनाव से पहले CMने खोला सौगातों का पिटारा, खेल, रोजगार और पारदर्शितापर फोकस153परियोजनाओं का किया उद्घाटन

You May Also Like