Orangzaib January 30, 2024

Sonipat chori: सोनीपत सब्जी मंडी प्रधान की दुकान से लाखों की चोरी, CCTV में कैद वारदात, गुस्से में व्यापारी

Sonipat chori:

हरियाणा के सोनीपत में 5 लाख रुपए की चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सब्जी मंडी में प्रधान ललित खत्री की दुकान में पहले तो चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ा और फिर 5 लाख रुपए से ज्यादा का कैश चुरा लिया। मंडी में रात को एक साथ 2 दुकानों में चोरी हुई है। चोर सीसीटीवी कैमरे में अलमारी से रुपए निकालकर अपनी जेबों में ठूंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। चोरी की वारदात के बाद व्यापारी थाना सिविल लाइन पहुंचे और बढ़ती वारदातों पर रोष जताया।

दुकान में काम करने वाले नौकर पर शक

सब्जी मंडी में रात को आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान ललित खत्री की दुकान में दो चोर घुस गए। दोनों ने अलमारी का लॉक तोड़ा और उसमें रखा कैश निकाल कर ले गए। चोरी की गई राशि 5 लाख से अधिक बताई जा रही है। मात्र एक मिनट में ही चोर वारदात को अंजाम देकर भाग गए। बताया जा रहा है कि चोर दुकान पर ही काम करने वाले बिहार के युवक हैं।

पहले भी सब्जी मंडी में हो चुकी है चोरी

रात को ही सब्जी मंडी में 10 नंवबर दुकान में चोरी हुई है। वहां पर भी अलमारी में रखे एक लाख रुपए चुरा लिए गए हैं। सब्जी मंडी के दुकानदारों में चोरी की वारदात के बाद रोष है। व्यापारी का कहना है कि चोरी उनकी दुकान में ही कार्य करने वाले लोगों ने ही की है। वे बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी वापस दिलवाई जाए।

CCTV की मदद से जांच कर रही पुलिस

चोरी की सूचना के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। एफएसएल टीम को बुलाकर फिंगर प्रिंट उठाए गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया है। इस दौरान थाना के SHO रविंद्र ने भी मौके का जायजा लिया। उन्होंने व्यापारियों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमों का भी गठन किया है।

Also Read: रोहतक में बदमाशों के हौसले बुलंद, राहगीर का पीछे से दबाया गला, दूसरे से छीना नगदी और मोबाइल

You May Also Like