haryanafastnews.com January 26, 2024

Success Story: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मां की बेटी बनी अफसर, सफलता की खबर सुनकर छलके आंसू, जानें पूरी खबर

Success Story: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मां की बेटी बनी अफसर, सफलता की खबर सुनकर छलके आंसू, जानें पूरी खबर

Success Story:

पीसीएस-2023 का परिणाम घोषित होते ही जिले की दो बेटियों की किस्मत चमक गई। गांव के प्राइमरी स्कूल में कक्षा पांच तक पढ़ाई करने वाली किसान की बेटी निधि ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग-2023 की परीक्षा में 39वीं रैंक हासिल की है। उनका चयन एसडीएम पद के लिए हुआ है.

जिससे परिवार और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। हसनपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत तरौली के मजरा नयागांव निवासी किसान वीरपाल सिंह की बेटी निधि ने पहले ही प्रयास में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग-2023 की परीक्षा में सफलता हासिल की है।

निधि की मां प्रगति गांव में ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। खास बात यह है कि निधि ने कक्षा पांच तक की शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने 6वीं से 8वीं तक की पढ़ाई कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, रहरई से, 10वीं की पढ़ाई शिक्षा भारती इंटर कॉलेज, रहरई से और 12वीं की पढ़ाई बिहारी सिंह कन्या इंटर कॉलेज, रहरई से पूरी की।

बीएससी करने के बाद. 2021 में हिंदू कॉलेज मुरादाबाद से निधि सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं। उन्होंने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है. घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्राइमरी स्कूल में निधि को कक्षा पांच तक पढ़ाने वाले शिक्षक प्रमोद नागर ने बताया कि निधि का सपना सिविल सर्विसेज में जाने का था।

जिसे उन्होंने पूरा किया. निधि चार बहन-भाइयों में सबसे बड़ी हैं। निधि ने बताया कि उसने आठ घंटे तक पढ़ाई की. सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी. इसका उपयोग केवल YouTube पर ऑनलाइन क्लास लेने के लिए किया जाता है। निधि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक प्रमोद नागर, अन्य शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया।

Also Read: Haryana CM: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने की कई घोषणाएं, आवास योजना के तहत खुलेगा पोर्टल

You May Also Like