Orangzaib February 19, 2024

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का कल होगा आगाज, आज BAC की होगी बैठक, ये है बजट सत्र का पूरा शेड्यूल

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की 20 फरवरी से शुरुआत होनी है जिसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। लेकिन इससे पहले आज बिजनेस एडवाइज़री कमेटी की बैठक होने वाली है जिसमें सत्र की अवधि को लेकर फाइनल मुहर लगाई जाएगी।

बिजनेस एडवाइज़री कमेटी की बैठक बुलाई गई

सोमवार को हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र फाइनल करने के लिए बिजनेस एडवाइज़री कमेटी की बैठक बुलाई गई है। हरियाणा विधानसभा के अंदर शाम 4 बजे ये बैठक होगी। इस बैठक में बजट सत्र की अवधि पर आखिरी मुहर लगेगी। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, संसदीय कार्यमंत्री कंवरपाल गुर्जर भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी इस बैठक में शिरकत करेंगे।

बजट सत्र 20 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से 28 फरवरी तक होना अब तक तय किया गया है लेकिन बजट सत्र का ये टेंटेटिव कार्यक्रम है।वहीं सोमवार शाम 4 बजे होने वाली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में सत्र की तारीख पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। अब तक के शेड्यूल के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल 23 फरवरी को हरियाणा का बजट सदन के पटल पर रखेंगे। वहीं विपक्ष ने बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने की सारी तैयारी पूरी कर ली है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी हो चुकी है जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति पार्टी ने बना ली है।

पार्टी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

बजट सत्र के दौरान कांग्रेस प्रदेश पर बढ़ते कर्ज, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाले और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने का मन बना चुकी है. साथ ही पार्टी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात भी कह चुकी है. इसके अलावा किसानों के आंदोलन को लेकर भी सदन में खासा हंगामा हो सकता है।

Also Read:  हरियाणा के जींद में बस पेड़ से टकराई, कई यात्री घायल, राहगीरों ने बचाई जान

You May Also Like