कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्र कर ले अपनी पूरी तैयारी ,हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी की एग्जाम डेट
Yuva Haryana: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से बताया कि विद्यालयी स्तर पर ली जाने वाली कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से आरम्भ होंगी। इन परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 07 मार्च तथा कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से आरम्भ होकर 14 मार्च, 2024 तक संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं की परीक्षा का समय एक ही सत्र में प्रात: 8.30 बजे से 11.30 बजे तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की फरवरी/मार्च-2024 में संचालित होने वाली परीक्षाओं का तिथि पत्र पहले जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी के तिथि पत्र में कुछ संशोधन किया गया है। अब 30 मार्च को संचालित होने वाली संस्कृत साहित्य वेद सिद्धांत (आर्ष पद्धति गुरूकुल) / संस्कृत साहित्य वेद सिद्धांत (परम्परागत संस्कृत विद्यापीठ) विषय की परीक्षा 16 मार्च, 2024 को संचालित करवाई जाएगी।
You May Also Like
Rohtak anokhi marriage:आज रोहतक में होगी अनोखी शादी, DC करेंगे कन्यादान, सेशन जज होंगी मेहमान, एप्लीकेशन-इंटरव्यू से चुना गया दूल्हा
Rohtak anokhi marriage: आज रोहतक में होगी अनोखी शादी, DC करेंगे कन्यादान, सेशन जज होंगी मेहमान, एप्लीकेशन-इंटरव्यू से चुना गया दूल्हा Rohtak anokhi marriage: अब तक आपने सामाजिक तरीके से…