haryanafastnews.com January 25, 2024

हरियाणा के पर्यटक में मनाली में जाकर दिखाई दादागिरी, टक्कर मारकर हुआ फरार

थोड़ा मौसम सुहाना होते ही लोग मनाली और शिमला की तरफ रुख करने लगते हैं वही हरियाणा के एक टूरिस्ट ने मनाली में जाकर हंगामा मचा दिया है मनाली के जगतसाे गांव में दो कर और एक बाइक में टक्कर हो गई इसके बाद कर सवार मौके से फरार हो गया 

जानकारी के अनुसार हरियाणा नंबर की कार में सवार टूरिस्ट ने पहले सामने से आती कार को टक्कर मारी। फिर उसने भागने की कोशिश में सीढ़ियों में टक्कर मारी। इसके बाद उसने गाड़ी को बैक किया और उसी समय सामने से आकर रुकी दूसरी कार को टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक यह मामला मनाली के जगत सुख गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि हरियाणा नंबर की कार में सवार टूरिस्ट ने पहले सामने से आती कार को टक्कर मारी। फिर उसने भागने की कोशिश में सीढ़ियों में टक्कर मारी। इसके बाद उसने गाड़ी को बैक किया और उसी वक्त सामने से आकर रुकी दूसरी कार को टक्कर मार दी।

इसके बाद वह भागने की कोशिश करने लगा तो फिर उसने बाइक वाले को टक्कर मारी। गनीमत यह रही कि किसी को चोट नहीं आई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तो पुलिस ने पर्यटक को हिरासत में ले लिया।

 Also Read: CHARKHI DADRI CHEDCHAD: पुलिस गिरफ्त में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी टीचर, जानें कैसे स्कूल प्रिंसिपल के पत्र ने निभाई अहम भूमिका

You May Also Like