खून के रिश्तों से बड़ी संपत्ति, दो भाइयों पर अपने ही सगे भाई पर जानलेवा हमला करने का आरोप, बचाव करने आए पत्नी और बेटा भी घायल
Hisar hamla: पैसा कैसे खून के रिश्तों से भी बड़ा हो जाता है ये हिसार में देखने को मिला, जहां दो भाइयों पर अपने ही भाई पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।
प्रॉपर्टी विवाद के चलते किया हमला
हिसार में हांसी के नज़दीक गांव उमरा में प्रॉपर्टी विवाद के चलते दो भाइयों ने मिलकर अपने ही भाई पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिश्तेदार की मिलीभगत से हुआ हमला
पुलिस को दी शिकायत में उमरा गांव निवासी सतबीर ने बताया कि मंगलवार की सुबह उसके बड़े और छोटे भाई ने मिलकर प्लाट छिनने की नीयत से हमला कर दिया। सतबीर ने बताया कि सुबह 8 बजे के क़रीब पहले रिश्तेदार ने दरवाज़ा खुलवाया और फ़िर बड़े भाई और छोटे भाई ने मिलकर परिवार पर हमला कर दिया।
बचाव करने आई पत्नी और बेटा भी घायल
सतबीर के भाई राजबीर ने गंडासी से सतबीर के सिर पर वार किया जिससे सतबीर के सिर पर गहरी चोट आई। बीच बचाव करने आई सतबीर की पत्नी रजनी और उसके बेटे अंकित को भी हमलावरों ने घायल कर दिया।
दोनों भाई कई बार कर चुके है हमला
सतबीर ने बताया कि उसके दोनों भाई उसके हिस्से की जमीन हथियाना चाहते हैं। जिसके चलते उन पर कई बार हमला किया गया है। सतबीर ने बताया कि 26 जनवरी को भी उनके भाइयों ने उसके साथ झगड़ा किया था। सतबीर ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी।