Weather Update: अगले 3 दिन इन 10 राज्यों में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, अलर्ट जारी
Agro Haryana New Delhi राजधानी दिल्ली में इस समय घने कोहरे कड़कड़ाती ठंड से फिलहाल राहत मिलने का कोई आसार नहीं दिख रहा है। बीते दिनों यानी शुक्रवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में 14 से 16 जनवरी के दौरान भयंकर कोहरा और कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। बर्फीली हवा ने भी लोगों का जीना बेहाल कर रखा हुआ है।
घने कोहरे की वजह रेल और हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित होती हुई नजर आ रही है। उत्तराखंड की बात करें तो उत्तरकाशी में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिला है। गंगोत्री में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के कछ हिस्सों में 13 से 14 जनवरी, 2024 को काफी अधिक ठंड पड़ सकती है। पंजाब के अधिकांश हिस्सों में 14 से 15 जनवरी को कुछ हिस्सों में व 16 जनवरी 2024 को अलग-अलग हिस्सों में गंभीर ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है।
आज सुबह 0830 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में तथा बिहार के अलग-अलग स्थानों में न्यूनतम तापमान 3-7°C व दक्षिण राजस्थान के कई हिस्सों में
आज सुबह 08:30 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में तथा बिहार के अलग-अलग स्थानों में न्यूनतम तापमान 3-7°C व दक्षिण राजस्थान के कई हिस्सों में 8-10°C के बीच दर्ज किया गया है
Also read: किसानों के लिए खुशखबरी, बिहार सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान