Orangzaib February 11, 2024

Bahadughar Loot: दो घंटे में 2 दुकानों से ढाई लाख रुपए की लूट, गुस्साए व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, CCTV में कैद वारदात

Bahadughar Loot:हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर में शनिवार की देर शाम दो घंटे के अंदर लाखों रुपए के लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।

हवाई फायरिंग कर लूटे लाखों

पिस्तौल के बल पर बदमाशों ने दो दुकानों से ढाई लाख से अधिक रूपए लूट लिए। एक दुकान पर हवाई फायरिंग भी की। वारदात के बाद गुस्साए व्यापारियों ने विश्वकर्मा चौक पर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।

CCTV कैमरे में कैद वारदात

देर रात तक लाइनपार थाना व CIA की कई टीमें छानबीन में जुटी रही। लूट की यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने CCTV फुटेज अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

बाइक सवार बदमाशों ने तानी बंदूक

पहली वारदात अग्रवाल कॉलोनी स्थित एक बीड़ी माचिस के थोक व्यापारी के यहां हुई। शाम को दुकान मालिक हरभगवान बैठा था। करीब साढ़े 6 बजे बाइक सवार दो बदमाश आए और उस पर पिस्तौल तानकर पैसों की डिमांड की। घबराकर हरभगवान गल्ला खोलने लगा तो बदमाशों ने काउंटर का शीशा तोड़ दिया और 1 लाख 10 हजार रुपए लेकर चंपत हो गए। सूचना पाकर लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची।

विश्वकर्मा चौक पर दूसरी वारदात

जब पुलिस पहली वारदात को सुलझाने में जुटी थी कि करीब 8 बजे रेलवे रोड के विश्वकर्मा चौक स्थित जय शंकर करियाना स्टोर पर वारदात हो गई। यहां तीन बदमाशों ने हवाई फायर करने के बाद रुपए लूटे। शिकायतकर्ता शिव शंकर बंसल का कहना है कि रात करीब आठ बजे वह अपनी दुकान पर था। इसी दौरान नाले के साथ वाले रास्ते से बदमाश उसकी दुकान में घुसे।

जान से मारने की दी धमकी

जान से मारने की धमकी देते हुए फायर किया और गल्ले से डेढ़ लाख से अधिक नकदी ले गए। बदमाशों की यह वारदात CCTV में कैद हो गई। जहां पर बदमाश दीवार फांद दुकान के अंदर गए लूट के बाद दीवार फांद कर ही मौके फरार हो गए।

गुस्साए व्यापारियों ने लगाया जाम

करीब डेढ़ घंटे के अंदर लूटपाट की दो वारदात हो जाने से व्यापारियों में रोष पनप गया। गुस्साए लोगों ने विश्वकर्मा चौक पर जाम लगा दिया। रात करीब पौने बजे तक जाम कायम था। इस कारण आवागमन बाधित रहा। वहीं, सूचना पाकर लाइनपार थाना, CIA की कई टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने लोगों को समझाकर रोड खुलवाने के प्रयास किए। पुलिस का कहना है कि मामले में छानबीन की जा रही है। CCTV फुटेज चेक की जा रही हैं। जल्द से जल्द वारदात सुलझाने का प्रयास रहेगा।

Also Read: Farmer Protest: हरियाणा के 13 जिलों में बंद बल्क SMS और इंटरनेट सेवा, किसान आंदोलन के चलते लगाई गई पाबंदी

You May Also Like